![]() |
बोरवन क्लब ने बोरवन पार्क की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वन विभाग को दिए अहम सुझाव sujhav Aajtak24 News |
भोपाल - संत हिरदाराम नगर। संत नगर के प्रसिद्ध बोरवन पार्क को और भी सुविधायुक्त बनाने के लिए बोरवन क्लब निरंतर प्रयासरत है। आज सुबह पार्क में वन विभाग द्वारा एक श्वेत पट्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें बोरवन क्लब के सदस्य विशेष रूप से आमंत्रित थे। इस अवसर पर क्लब के सदस्योंने बोरवन पार्क में विभिन्न सुधारों के लिए अपने सुझाव दिए, जो पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों को बढ़ा सकते हैं। क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने मुख्य द्वार के पास स्थित पगड़ी रस्म हाल के आसपास महिला और पुरुष शौचालय की अत्यंत आवश्यकता को महसूस किया और इसे प्राथमिकता पर रखने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पार्क में सड़क की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कर्व स्टोन पूरे पार्क में लगाए जाएं, जिससे पार्क का माहौल और अधिक आकर्षक बने। क्लब के मीडिया प्रभारी रवि नारायण सतानी ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए पार्क में "ओपन जिम" बनाने का सुझाव दिया, जिससे पार्क में आने वाले युवा स्वस्थ रह सकें। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग योगा शेड बनाने की बात कही, ताकि लोग शांति और समर्पण से योगाभ्यास कर सकें। योग के अभ्यास के लिए उपयुक्त होने वाले योग आसनों और योग मैट्स के लिए एक संयुक्त स्टोर रूम बनाने की भी उन्होंने आवश्यकता जताई, ताकि पार्क में आने वाले लोग बिना किसी कठिनाई के योगाभ्यास कर सकें। क्लब के सदस्यगण ने वन विभाग से इन सभी सुझावों पर जल्द अमल करने का आग्रह किया। क्लब के अन्य सदस्य, जैसे शेट्टी चंदनानी, सुरेश गेहानी, पप्पू भैया, दिनेश सोनी, भाऊ पारस और शिली भी इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने भी बोरवन पार्क को एक आदर्श स्थल बनाने के लिए अपनी ओर से सुझाव दिए। क्लब ने यह सुनिश्चित किया है कि इस तरह के सुधारों से न केवल पार्क की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यह क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बेहतरीन सार्वजनिक स्थल बनेगा।