झोन 16 के उपयंत्री का ऑफिस प्रेम, दिनभर मिलते हैं दफ्तर में me Aajtak24 News

 

स्वच्छता सर्वेक्षण में झोनल अधिकारी डटे फिल्ड में, लेकिन उपयंत्री कार्यालय में 


इंदौर - नगर निगम के कई अधिकारी ऐसे हैं जो अपने ऑफिस प्रेम के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक उपयंत्री भी हैं, जो वर्तमान में नगर निगम के झोन 16 पर पदस्थ हैं। उपयंत्री हरगोविंद ऐरवाल का ऑफिस प्रेम ऐसा है कि ड्यूटी के समय ये हमेशा ऑफिस में ही मिलते हैं। वर्तमान में जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है और झोन 16 के झोनल अधिकारी अपने पूरे अमले के साथ फील्ड में दिनभर पाए जाते हैं, जिससे कि कोई कमी स्वच्छता में नहीं रह जाए उसके बावजूद भी उपयंत्री ऐरवाल दिनभर झोन 16 के दफ्तर में देखे जा सकते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फील्ड वर्क की जिम्मेदारी उपयंत्री ऐरवाल किस प्रकार पूरी करते होंगे। शायद यही कारण है कि झोन 16 के सामने स्थित 60 फीट रोड पर लगाए गए सीमेंट के पैवर ब्लॉक कार्य चलते होने के दौरान ही उखड़ गए हैं। 

जानकारी अनुसार नगर निगम के झोन नंबर 16 में पदस्थ उपयंत्री हरगोविंद ऐरवाल के पास वर्तमान में जनकार्य, ड्रेनेज और उद्यान विभाग की जिम्मेदारी है। उक्त तीनों विभागों का कार्य अधिकतर फील्ड वर्क है। इसके बावजूद भी उपयंत्री ऐरवाल पूरे समय झोन नंबर 16 में ही देखे जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि उपयंत्री ऐरवाल फील्ड शायद ही कभी जाते हैं। उपयंत्री ऐरवाल का ऑफिस प्रेम जग जाहिर है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बहुत सी रिपोर्ट ऐसी है जो बिना फील्ड निरीक्षण के तैयार नहीं की जाती वे रिपोर्ट भी उपयंत्री ऐरवाल टेबल वर्क से ही बना देते हैं। शायद यही कारण है कि झोनल कार्यालय के सामने स्थित 60 फीट रोड के किनारे ड्रेनेज लाइन डालने के बाद पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं जो की लगते ही जमीन में धंस चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इसमें भी उपयंत्री ऐरवाल की लापरवाही सामने आई है, जिससे भी झोनल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी खासे नाराज हैं।

पूर्व अपर आयुक्त जैन भी थे नाराज 

विभागीय सूत्रों पर विश्वास करें तो पूर्व अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन भी ऐरवाल के इसी ऑफिस प्रेम और लापरवाही से खासे नाराज रहते थे। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि अपर आयुक्त जैन ने ऐरवाल को निगम मुख्यालय भी अटैच कर दिया था। हालांकि बाद में अपर आयुक्त जैन का ट्रांसफर होने पर ऐरवाल फिर जैसे तैसे झोन 16 पर पदस्थ हो गए।

शिकायत आने पर जाते हैं फील्ड में...

उपयंत्री ऐरवाल के पास ऑफिस और फील्ड दोनों प्रकार का कार्य है। जब कोई शिकायत होती है तो फील्ड में भी जाते हैं।-दीपक गंगराड़े, झोनल अधिकारी, झोन 16

Post a Comment

Previous Post Next Post