![]() |
सेवा सदन की मेडिकल डायरेक्टर डॉ़ प्रेरणा उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित sammanit Aajtak24 News |
भोपाल - भारतीय वायु सेना के पूर्व एअर मार्शल डॉ पवन कपूर ने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रेरणा उपाध्याय को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च 2025 पर, मुंबई में पायोनियर वुमेन ऑफ प्रोग्रेस अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ प्रेरणा ने विगत 30 वर्षों में संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में एक लाख से भी अधिक नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 1994 से अब तक मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 2200 से अधिक नेत्र प्रत्यारोपण भी किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान सिक्स सिगमा ने डॉ प्रेरणा के जीवनकालिक योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया। डॉ प्रदीप भारद्वाज, फॉदर ऑफ माऊंटेन मेडिसिन के सीईओ एवं सिक्स सिगमा अवार्ड की डायरेक्टर अनीता भारद्वाज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सेवा सदन के चेयरमैन श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी, समस्त ट्रस्टीयों एवं स्टाफ ने डॉ प्रेरणा को उनके इस सम्मान पर हार्दिक बधाई दी है.