लोकायुक्त पुलिस से संपर्क हुआ आसन, फोन मिल पाएगी जानकारी jankari Aajtak24 News

 

लोकायुक्त पुलिस से संपर्क हुआ आसन, फोन मिल पाएगी जानकारी jankari Aajtak24 News

भोपाल - भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को देखतेहुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने एवं कार्रवाई के लिए संपर्क तंत्र को बढ़ा दिया है। लोकायुक्त एसपी दुर्गेश के राठौर ने बताया कि हमने जागरूकता के लिए पंपलेट एवं सार्वजनिक स्थानों पर जानकारी प्रदाय की है एवं सूचना के लिए फोन नंबर उपलब्ध करवा जिससे पूर्ण जानकारी मिल सके किस तरह आप कार्रवाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोकायुक्त पुलिस द्वारा अभी कई बड़ी कार्रवाई की है  तुम्हारी पहली प्राथमिकता यहीहै कि कोई न्याय से वंचित नही रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post