भोपाल में नव युवक सभा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी का चयन हुआ hua Aajtak24 News


श्री वासदेव वाधवानी, अध्यक्ष

भोपाल  - भोपाल में नव युवक सभा की साधारण सभा बैठक में द्विवार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस बैठक में अध्यक्ष पद के लिए श्री वासुदेव वाधवानी का नाम श्री विष्णु गेहानी द्वारा प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसी तरह, बाकी सभी पदों पर पूर्व पदाधिकारीयों का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया। अब वर्ष 2025-2027 की नई कार्यकारिणी में श्री विष्णु गेहानी संरक्षक, श्री वासुदेव वाधवानी अध्यक्ष, श्री महेश दयारामानी उपाध्यक्ष, श्री राजेश हिंगोरानी महासचिव, श्री सुरेश राजपाल सचिव, श्री दिनेश वाधवानी सहसचिव, श्री धर्मप्रकाश मोटवानी कोषाध्यक्ष और श्री कन्हैयालाल रामनानी आडिटर के रूप में कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में श्री कमल प्रेमचंदानी, श्री ओमप्रकाश टहिलयानी और श्री पुरुषोत्तम टिलवानी का चयन किया गया है। नई कार्यकारिणी ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और युवाओं के विकास के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है। 

श्री महेश दयारामानी, उपाध्याय

सुरेश राजपाल, सचिव


Post a Comment

Previous Post Next Post