भोपाल। राजधानी के नजदीक ग्राम कोडिया (जनपद पंचायत फंदा, जिला भोपाल) में अचानक लगी आग से किसानों की करीब 10 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई।
![]() |
भोपाल के कोडिया डी गांव में आग से तबाही, 10 एकड़ फसल जलकर राख |
इस घटना के समय खेतों में मौजूद किसान कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
प्राप्त जानकारी
के अनुसार, जिन किसानों की भूमि पर फसल जलने की घटना
हुई है, उनमें लखनलाल गौर, शिवनारायण गौर और भैरव सिंह मेवाड़ा शामिल हैं। आग लगने के कारणों का पता
नहीं चल पाया है, लेकिन इस हादसे से किसानों को भारी
नुकसान हुआ है।
ग्रामवासियों और
प्रभावित किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार
से मुआवजे की मांग की है। साथ ही, उन्होंने किसान समितियों और बैंकों से लिए गए ऋणों
का ब्याज माफ करने तथा बीमा योजना के तहत त्वरित राहत देने की अपील की है।
यह जानकारी गोविंद गौर (ग्राम कोडिया, जनपद पंचायत फंदा, जिला भोपाल) द्वारा दी गई।
Tags
Bhopal