![]() |
रीवा में नकली सीमेंट बनाने का बड़ा भंडाफोड़, पुलिस ने की छापेमारी chapemari Aajtak24 News |
रीवा - जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 से 5 किलोमीटर पूर्व घूमा नईगढी मार्ग स्थित जंगल में नकली सीमेंट बनाने का कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है हमारे संवाददाता द्वारा मौके पर पहुंचकर नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का बड़ा खुलासा किया गया है हालांकि मौके पर एसडीओपी मऊगंज और नई गढ़ी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौजूद थे और नकली सीमेंट की बोरियों को जप्त कर ट्रैक्टर में लोड करवा रहे थे बता दें कि द्वारा पूर्व में दैनिक आज तक 24 द्वारा मनगवां नईगढ़ी थाना क्षेत्र सोहागी थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने के कारोबार की कई बार खबरें प्रकाशित की गई थी गढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व में पुलिस द्वारा नकली सीमेंट बनाने वालों पर बड़ी कार्यवाही भी की थी अब नईगढ़ी थाना क्षेत्र में बनाई जा रही नकली सीमेंट के कारोबार में नईगढ़ी पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है पुलिस द्वारा यह कार्यवाही बीते तीन दिनों से जारी है। हमारे सूत्र बताते हैं कि नकली सीमेंट बनाने वालों का कारोबार स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में फलता फूलता है जहां विभिन्न कंपनियों की बोरियों में सीमेंट और राखड़ मिलकर बोरी पैक करके बाजार में सप्लाई की जाती है यही नकली सीमेंट से मकान और सड़क भी बनाई जाती है जो समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि शासन की सप्लाई में आने वाली सीमेंट को नकली सीमेंट बनाने वाले कारोबारियों द्वारा खरीदी जाती है और फिर मिलावट करके बेचीं जाती है मुनाफाखोरी के चक्कर में लोग नकली सीमेंट का सहारा लेकर घटिया स्तर के निर्माण कार्य कराते हैं यह मिलावट का खेल 30 वर्षों से संचालित है जिसमें लगभग 100 रूपए प्रति बोरी दुकानदार को फायदा होता है जब नकली सीमेंट बनाने वाले कारोबारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है तो एक दूसरे की मुखबारी भी करते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि नकली सीमेंट बनाने का कई बार खुलासा हुआ है बावजूद इसके सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और शासन प्रशासन भी ऐसे अपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पा रहा है हालांकि मऊगंज जिले के नईगढी़ थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने दलबल के साथ पहुंचकर बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है अब देखना यह है कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य निकलकर सामने आते हैं।
इनका कहना है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर उनके निर्देशन में नकली सीमेंट बनाने के कारोबार पर छापामार कार्यवाही की गई है प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया नकली सीमेंट की पैक बोरियां और खाली बोरियां जप्त करके कार्यवाही की जा रही है।