टांटिया मामा पर शीघ्र ही बनेगी फिल्म, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका mouka Aajtak24 News

 

टांटिया मामा पर शीघ्र ही बनेगी फिल्म, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका mouka Aajtak24 News

पीथमपुर - भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार संगीता तिवारी, एवं उनकी टीम द्वारा आगामी दिनों में टांटिया मामा पर फिल्म बनाई जाएगी। इस विषय पर चर्चा करते हुए होटल में उनसे  पत्रकारो के  साथ प्रेस वार्ता में भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार संगीता तिवारी ने बतलाया कि टंट्या मामा पर जो फिल्म बनाई जाएगी उसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। साथ हीआसपास के क्षेत्र के स्थानो की शूटिंग की जाएगी। दो दिनों के अंदर हमने आसपास के क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर लिया है। एवं इस विषय में  टांटिया मामा के जीवन की जानकारी भी लोगों से ली।  प्रमुख रूप से अभिनेत्री संगीता तिवारी निर्देशक सचिन जी अभिनेता अमन कुमार निर्देशक संपादक,  अशोक कटारिया, अमन जी राजेश अग्रवाल, जनपद सदस्य संग्राम सिंह राजे भोसले,सहित अन्य टीम के सदस्य भी उपस्थित थे। सभी कलाकार अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post