![]() |
नेशनल हाईवे पर 24 घंटे के अंतराल में फिर हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में नलखेड़ा के दो युवकों की मौत mot Aajtak24 News |
आगर मालवा - आगर मालवा से निकले नेशनल हाइवे पर वाहन दुर्घटना में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। 24 घंटे के अंतराल में फिर एक सड़क हादसा हो गया। अबकी बार कार और ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुसनेर मार्ग पर महुडिया जोड़ के पास मंगलवार रात हुआ। इससे पहले सोमवार रात उज्जैन मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के समीप हादसा हुआ था, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय के अनुसार नलखेड़ा जा रही कार की सुसनेर की तरफ से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। हादसे में कार चालक गोविंद पिता घीसालाल कुशवाहा 25 साल और नितिन पिता हीरालाल गवली 25 साल दोनों नलखेड़ा निवासी की मौत हो गई। तीसरे यात्री राजा गवली को गंभीर चोटें आई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार से घायलों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा है। मामले में पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद बुधवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है और घटना के कारणों पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
तराना में माता पूजन कर लौट रहे थे
मृतक गोविंद कुशवाह के मामा कलमसिंह ने बताया कि गोविंद फोटोग्राफी का कार्य करता था। दोनों अच्छे दोस्त थे और नितिन की मौसेरी बहन के माता पूजन के लिए उज्जैन जिले के तराना गए हुए थे। वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ। दोनों की शादी नहीं हुई थी। गोविंद के पिता घीसालाल कुशवाह की 2014 में मृत्यु हो चुकी है। गोविंद अपनी चार बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। नितिन की बुआ के लड़के हेमंत गवली निवासी आगर मालवा ने बताया कि नितिन गाड़ी के शोरूम पर कर्मचारी था। नितिन के पिता हीरालाल मजदूरी का काम करते है। नितिन का 1 छोटा भाई और है राज गवली, जो इस दुर्घटना घायल हुआ है। में
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो वायरल
हादसा एक ढाबे के सामने हुआ जहां लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। ढाबा संचालक पवन यादव ने बताया रात करीब 10.48 पर जोरदार धमाके जैसी आवाज आई। देखने पर पता चला कि कार और ट्रक की टक्कर हुई है। मैं और मेरा स्टाफ सारे काम छोड़कर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया। सभी घायल गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। हमने गांव से जेसीबी बुलवाई और तीनों घायलों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। बाद में पता चला कि दो की मौत हो गई है।
जनवरी में 18 और फरवरी में अब तक 5 मौत
2023 के मुकाबले गत वर्ष 2024 में जिले में वाहन दुर्घटनाओं में 24 प्रतिशत की कमी आई थी, लेकिन इस वर्ष 2025 में जनवरी में 18 और फरवरी में अब तक 5 मौतें वाहन दुर्घटनाओं में हो चुकी है। आंकड़े देखे जाए तो 2023 में 357 वाहन दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 118 मौत और 428 घायल हुए थे। वहीं 2024 में जो 264 वाहन दुर्घटना में 98 मौत और 284 घायल हुए है। इस कारण गत वर्ष करीब 24 प्रतिशत वाहन दुर्घटनाओं में कमी का आकलन पुलिस द्वारा किया गया था, लेकिन इस वर्ष में अब तक 23 मौत हो चुकी हैं।