![]() |
टॉयलेट की खिड़की तोड़कर घुसे चोर, दादी का मुंह दबाकर नकदी-जेवर लूटे; बेटा कमरे में बंद |
धार - जिले के बाग पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लुहार फलिया में एक किराना व्यापारी के घर लूट हो गई। चोरों ने रविवार रात टॉयलेट का वेंटिलेशन तोड़कर घर में प्रवेश किया और बुजुर्ग महिला से 11 लाख नकद और जेवरात लूट लिए। घटना किराना व्यापारी संजय भावसार के घर में हुई। चोर नाले की तरफ से तीन सीढ़ियां लगाकर घर तक पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर बुजुर्ग दादी चंद्रमणि भावसार ने पोता समझकर खोल दिया। चोरों ने तुरंत दादी का मुंह और गला दबा दिया और अलमारी की चाबी छीन ली। उन्होंने दादी के गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया। चोरों ने अलमारी से 9 लाख रुपए नकद के अलावा सोने की चार चूड़ियां, झुमकी और अंगूठी चुरा ली। वारदात के दौरान ऊपरी कमरे में सो रहे संजय भावसार की नींद खुली, लेकिन चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। संजय के बेटे मयंक ने गैलरी से पड़ोसी के मकान में कूदकर मदद मांगी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही एसडीओपी भी बाग थाने पहुंचे और जांच के लिए फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया। किराना व्यापारी ने अपने रिश्तेदारों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि तीन सीढ़ियां का इस्तेमाल कर चोर वेंटिलेशन तक पहुंचे। निश्चित ही चोरों ने वारदात करने के पहले रेकी की होगी। कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। साथ ही जिला पुलिस कप्तान ने घटना ट्रेस करने पर इनाम की घोषणा भी की है।