![]() |
संभागीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन samapan Aajtak24 News |
सीहोर - सीहोर में संभागीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शिक्षा विभाग का आयोजन किया गया। इसमें संभाग की विभिन्न टीम भोपाल ,सीहोर, राजगढ़, विदिशा और रायसेन शामिल हुई। संभागीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सीहोर और रायसेन के बीच में खेला गया। रायसेन ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 99 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीहोर टीम 13.3 ओवर में 86 रन पर ऑल आऊट हो गई। रायसेन की ओर से सतीश बम्होरिया ने सर्वाधिक 31 रन बनाएं जबकि सीहोर की ओर से विजय वर्मा ने सर्वाधिक 23 रन बनाएं। रायसेन की ओर से शैलेंद्र जैन और हर्षित ठाकुर दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सीहोर की ओर से कृपाल वर्मा ने तीन विकेट लिए । मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अजय राय को दिया गया विजेता की ट्रॉफी रायसेन और उपविजेता की ट्रॉफी सीहोर को प्राप्त हुई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ,आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश शर्मा,खेल प्रशिक्षक अत्ताउल्लाह खान ,कोच मैनेजर आशीष शर्मा, अरुणा पारे मौजूद थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने विजय टीम को बधाई देते हुए संभाग स्तर का प्रतिनिधित्व करने के लिए ओर अधिक समर्पण और परिश्रम के साथ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। प्राचार्य आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विभागीय प्रतियोगिताएं निश्चित रूप से अधिकारियों कर्मचारियों को नई ऊर्जा प्रदान करती है।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश शर्मा,खेल प्रशिक्षक अत्ताउल्लाह खान ,कोच मैनेजर आशीष शर्मा, प्रदीप नागिया,संजय सक्सेना, शैलेंद्र चौहान, महेंद्र बाथम आदि मौजूद थे।