गंजे की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना दोराहा पुलिस ने किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


गंजे की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना दोराहा पुलिस ने किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


सीहोर - जिले मे अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा  रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला  व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) पूजा शर्मा के नेतृत्व मे दोराहा पुलिस द्वारा दिनांक 21.01.25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिंकदरगंज का रहने वाला वहीद खां काका ढाबे पर नेशनल हाईवे पर गांजे की बड़ी मात्रा के साथ खड़ा है जिस पर दोराहा पुलिस द्वारा तुरंत दाबिश दी जाकर एनडीपीएस के प्रावधान के तहत कार्यवाही की गयी तथा आरोपी वहीद खां के कब्जे से 1.970 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त किया गया । तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 111(3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सरहानीय भूमिका  -  थाना प्रभारी दोराहा श्री राजेश सिन्हा , उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र गोयल, प्रधान आरक्षक 412 अजय प्रताप, प्रधान आरक्षक 413 दयाल सिंह लवाना, प्रधान आरक्षक जमील खां , आरक्षक 247 वीरेन्द्र सिंह परमार, आरक्षक 435 कुलदीप, आरक्षक 659 अरविन्द, आरक्षक 890 बंसत मीणा , आरक्षक 275 सचिन भानेरिया , आरक्षक 503 अभिलाष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post