राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोण्डागांव में हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News

 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोण्डागांव में हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News 

कोण्डागांव, 24 जनवरी 2025/ कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों और उनके स्वास्थ्य के महत्व को बताया।कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध लेखन एवं कविता प्रस्तुत की, जिनके माध्यम से बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर चर्चा की गई। इसके अलावा बालिकाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, समस्याएं और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए शरीर में होने वाले हार्माेनल परिवर्तन, सिकल सेल और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व को भी समझाया।कक्षा नवमी की छात्राओं कु रीतू नाग और कु कुलेश्वरी नेताम ने पोस्टर बनाकर बालिका दिवस के महत्व को दर्शाया, जबकि कक्षा आठवीं की छात्राओं कु लखनदई मरकाम, कु लच्छनतीन नेताम और कु काजल नेताम ने निबंध प्रस्तुत किए। वहीं कु छाया मरकाम ने बालिका दिवस पर एक प्रेरणादायक कविता पढ़ी।कार्यक्रम के दौरान, 250 सिटर वाले छात्रावास में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस परीक्षण में सिकल सेल और एनीमिया के 161 मामलों की जांच की गई, जिसमें 05 एनीमिया के और 16 सिकल सेल के पॉजिटिव मामले सामने आए।डॉ. आर. के. सिंह ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध और कविता लेखन के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने सभी बालिकाओं को निःशुल्क सेनिटरी पैड वितरित किए। इस अवसर पर, सुश्री नीतू कर्माकर ने माहवारी से संबंधित बीमारियों, साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।पिरामल स्वास्थ्य के श्री शशी बरमन ने टी.बी. के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम ने बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र बघेल, महामारी विशेषज्ञ श्री झम्मनलाल वर्मा, डीपीएचएनओ सुश्री नीतू कर्माकर, आरबीएस के. से डॉ. आशिष मसीह, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एव आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post