![]() |
टांडा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी 20 पेटी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
धार - पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोजकुमार सिंह द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार व अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में टाण्डा पुलिस को बडी सफलता मिली है थाना प्रभारी टांडा श्री कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में उनि भुपेन्द्र खरतिया तथा स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 25.01.2025 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सुचना मिली की करचट के दो व्यक्ति एक पीकअप वाहन से अवैध शराब लेकर ग्राम गातला होते हुए बिल्दा गंधवानी तरफ लेकर जा रहे है सुचना पर थाना टांडा स्टाफ द्वारा त्वरित व विधिसंगत कार्यवाही करते हुए टांडा बाग रोड छोटी नदी पुलिया ग्राम खरवाली में नाकाबन्दी की गयी। नाकाबन्दी के दौरान टांडा तरफ से आ रही पीकअप को रोका जिसको चैक करने पर पीकअप वाहन में 18 पेटी लदंन प्राईड विस्की शराब तथा 02 पेटी माउण्ट 6000 बीयर की भरी हुई कुल 20 पेटी । पिकअप चालक सुनिल बामनिया व उसके साथ अभिषेक बामनिया निवासीयान करचट थाना टांडा से उक्त शराब के सबंध में वैध लायसेंस परमीट का पुछने पर नहीं होने से दोनों आरोपीगणों के कब्जे से कुल 20 पेटी अवैध शराब जिसकी मात्रा 179.520 बल्क लीटर किमती 1,53,000/- रुपये तथा पीकअप वाहन किमती 4,00,000/- रुपये, कुल किमती 5,53,000/रूपये मशरूका जप्त किया गया व आरोपीयों को गिरफ्तार किया। आरोपीगण के विरुध्द आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36,46 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है आगे की कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना स्टाफ उनि भुपेन्द्र खरतिया, प्रआर.821 रामसिह, आर. राहुलसिह भदौरिया, आर. राहुलसिह चौहान, आर. मनीष पाल की सराहनीय भूमिका रही है।