पत्रकार पर जानलेवा हमले से सभी पत्रकारों में रोष, दिया ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

 

पत्रकार पर जानलेवा हमले से सभी पत्रकारों में रोष, दिया ज्ञापन gyapan Aajtak24 News 

धार -  जिले के मनावर तहसील के जनपद पंचायत उमरबन क्षेत्र में कवरेज के दौरान गए पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में तहसील पत्रकार संघ ने सरदारपुर अनुविभागी अधिकारी पुलिस सरदारपुर को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। पत्रकारों पर दिन ब दिन हमले होते जा रहे हैं,इस हमले को लेकर सभी पत्रकारों में काफ़ी रोष देखा गया पत्रकारों पर अत्याचार नहीं चलेगा नहीं चलेगा के नारों के साथ पत्रकार ने रैली निकालकर नारे लगाते हुए अनु विभागीय  अधिकारि कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्राण घातक हमले की धारा बडाकर घायल पत्रकार को न्याय दिलाए तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को सुरक्षित रखने के लिए न्याय उचित पहल करने की बात भी रखी गई। क्या ऐसे अपराध करने वाले लोगों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है, अगर इसी तरह पत्रकारों पर हमला होता है तो क्या एक पत्रकार को भ्रष्टाचार उजागर नहीं करना चाहिए। आज के इस माहौल में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हर खबर कवरेज करता है।  ऐसे माहौल को देखते हुए सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।अब देखना है कि एक पत्रकार को न्याय कब तक मिलता है। ज्ञापन के दौरान तहसील पत्रकार संघ के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post