प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
कोंडागांव – जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा द्वारा बीआरसी भवन कोंडागांव में 11 से 15 नवम्बर 2024 तक प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कोंडागांव विकासखंड के 102 विद्यालयों से आए 411 सहायक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा की गुणवत्ता को सुधारने और विद्यार्थियों में अंग्रेजी बोलने के आत्मविश्वास को बढ़ाने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना था। बीआरसी कोंडागांव की मालती ध्रुव ने बताया कि यह प्रशिक्षण चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, और जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में सभी विकासखंडों में इस कार्यक्रम को विस्तार दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में कार्य कर रहे डीआरजी टीम के सदस्यों – प्रांजल गुप्ता, सैयद तौसीफ आलम, रोमा शाहा और दीप्ति गायधाने ने शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा संबंधी झिझक और भय को समाप्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व माकड़ी विकासखंड में भी दो चरणों में इसी तरह का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसे शिक्षकों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। नोडल अधिकारी वेणुगोपाल राव ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को पूर्ण तन्मयता से कार्यक्रम में सहभागिता देने का आग्रह किया। शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत रोचक और लाभकारी बताया, जो उनके शिक्षण कौशल को निखारने में सहायक होगा।