बैतूल - शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख और कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में कृषि और कृषि संबंधित विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस बैठक में किसानों को खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति पर गहन चर्चा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने निर्देश दिए कि रबी मौसम 2024-25 के दौरान किसानों को उर्वरक की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करने और विक्रय केंद्रों पर खाद की उपलब्धता पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 26,839 मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता है, जिसमें यूरिया, एस.एस.पी., डीएपी, पोटाश और एनपीके शामिल हैं। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने सहकारी संस्थाओं और निजी विक्रेताओं के माध्यम से उर्वरक की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने उर्वरकों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और टेंगिंग की समस्या को दूर करने की बात कही। इसके अलावा, आगामी बुआई सीजन के लिए डीएपी की कमी को पूरा करने के लिए रैक की व्यवस्था की गई है।
बैठक में जल संसाधन विभाग को नहरों की मरम्मत और सफाई के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। विधायक श्री खंडेलवाल ने एमपीईबी को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाने और ट्रांसफार्मर की शीघ्र बदलने की बात की। इसके साथ ही, पीएचई विभाग को नल जल योजनाओं का हैंडओवर कराने के निर्देश दिए।
विधायक डॉ. पंडाग्रे ने उद्यानिकी विभाग को सक्रिय किया और विभागीय शेडनेट के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
कृषि और कृषि संबंधित विभागों की इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विकास और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने पर जोर दिया गया।