कलेक्टर-एसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

कलेक्टर-एसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

सीहोर - बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी  चेक पोस्ट स्थापित कर अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर लगे नांदनेर एसएसटी चेक पोस्ट सहित अन्य चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें।  उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post