आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा छठ महापर्व mahaparv Aajtak24 News

 

आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा छठ महापर्व mahaparv Aajtak24 News 

सीहोर - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भोजपुरी समाज समिति सीहोर के तत्वाधान में छठ महापर्व की तैयारी शुरु कर दी गई है। जिसको लेकर भोजपुरी समाज समिति के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार झा ने बताया कि  दिनांक 5 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले छठ महापर्व के तैयारियाँ छठ घाट की साफ-सफाई से शुरु कर दी गई है। सीवन नदी में पर्याप्त पानी मौजूद है, जिसके तहत कल समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के साथ घाट का निरिक्षण किया एवं साफ-सफाई शुरु करवाई गई। पर्व का आज प्रथम दिन है, जिसमें दोपहर के बाद व्रति द्वारा लौकी की सब्जी एवं चावल का भोजन करके घर में साफ-सफाई एवं पकवान आदि बनाये जायेगें। अगले दिन खरना होगा जिसमें दूध, अरवा चावल एवं गुड़ से निर्मित खीर का भोग छठी माई को लगाकर आपस में प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेगें एवं यही से 36 घण्टे का निर्जला व्रत प्रारंभ होगा। अगले दिन 7 तारिख को शाम के समय सीवन नदी के महिला घाट पर सभी पुरुष-स्त्री एवं समाज के लोग एकत्रित होगें व छठी माई की पूजा अर्चना के पश्चात डूबते हुए सूर्य को अध्र्य देगें। इसी दौरान अंकुर न्यूज ऐजेंसी के सौजन्य से छठ घाट पर ही भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जो कि पिछले सन 2008 से लगातार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देता चला आ रहा है तथा रात्रि में सुन्दरकाण्ड का आयोजन भी रखा गया है। इसका मकसद यह रहता है कि रात्रिकालीन घाट सूना ना रहे। पुन: अगले दिन सुबह 4 बजे से ही सभी लोग घाट पर एकत्रित होगें एवं उगते हुए सूर्य को अध्र्य देकर जनमानस की सुख समृद्धि की कामना के साथ पर्व का समापन करेगें। ज्ञातव्य है कि पूर्वाेत्तर भारत के लोग ही एक मात्र ऐसे सामाजिक लोग हैं जो कि सबसे पहले डूबते हुए सूर्य की पूजा आराधना करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post