धार – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर 2024 तक पूरे मध्यप्रदेश में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में और जिला न्यायाधीश/सचिव श्री उमेश कुमार सोनी की उपस्थिति में मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में श्री अग्रवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट और मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। शिविर में विद्यार्थियों द्वारा घरेलू हिंसा और वृद्धजनों पर हो रहे अत्याचार पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक को पहले स्थान पर चुने गए विद्यार्थियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इसके अलावा, शिविर में चित्रकला, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नताशा शेख पटेल, विद्यालय प्राचार्य महेन्द्र कुमार शर्मा, चीफ एल.ए.डी.सी.एस. सतीश ठाकुर, डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी.एस. जीशान मोहम्मद शेख, नीति आचार्य, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. रूबीना बानों शाह, हर्षवर्धन चौहान और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।