झाबुआ में विधिक सेवा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन Essay competition and legal literacy camp organized under Legal Services Week in Jhabua |
झाबुआ - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशव्यापी न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में 6 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, झाबुआ में विधिक सेवाओं के बारे में छात्रों को जागरूक करने और उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की सुश्री प्रतिभा खराड़ी ने प्रथम, श्री विकास परमार ने द्वितीय और श्री सुमीत धाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके अलावा, विधिक सहायता के अधिकार और न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों पर आधारित एक लघु नाटक का भी मंचन किया गया। नाटक में अधिकारी मित्र पीएलव्ही श्री मिश्रीलाल फूलपगारे, श्री अशोक बलसोरा, और नाटककार श्रीमती अन्नु भाबर, श्रीमती सुमन सलाम तथा श्रीमती कुसुम भुरिया ने योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39A की जानकारी देते हुए समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के बारे में भी बताया, जिसके तहत प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों, प्राचार्य श्री हरीश कुण्डल, उप प्राचार्य श्री कुशवाहा और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सागर अग्रवाल ने किया और आभार जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह ने व्यक्त किया।
न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नागरिक अब नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर निःशुल्क कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।