बलरामपुर जिले के चौकी रनहत में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला Case of attempt to rape a woman in Ranhat outpost of Balrampur district. |
बलरामपुर - चौकी रनहत क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में ओम प्रकाश यादव नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामले के अनुसार, महिला ने चौकी रनहत में आवेदन देकर बताया कि 6 नवंबर 2024 को शाम 6:30 बजे वह घर में अकेली थी, उसी दौरान गांव का ओम प्रकाश यादव उसके घर आया और पूछताछ करने के बाद जबरदस्ती उसके कपड़े खोलने का प्रयास किया। महिला ने आरोपी को धक्का देकर घर से बाहर निकाला और बाद में पति को पूरी घटना की जानकारी दी।
महिला की रिपोर्ट पर चौकी रनहत में अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 74, 76, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Tags
balrampur