अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी jari Aajtak24 News


अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी jari Aajtak24 News

बलौदाबाजार - कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कुल 75.6 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड गोवा विदेशी मदिरा जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 94 हजार 6 सौ रूपये है। जिसमें 20 अक्टूबर को ग्राम शुकलाभाठा नहर के पार पर  मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी सचिन कोसले और पुसऊराम बांधे के द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 22  एक्स  8620 टीवीएस स्टारसिटी में परिवहन करते कुल 240 पाव मात्रा 43.2 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में ग्राम छेरकापुर में ग्राहक की तलाश में खड़े आरोपी भूपेश कुमार कुर्रे के कब्जे से 140 पाव,कुल जब्त मात्रा 32.4 बल्क लीटर  विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की ज़ब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस प्रकार कुल 75.6 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्ती कर आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(2) 59(क)प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह,आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन ध्रुव,नगर सैनिक श्रीमती राजकुमारी, चिंतामणी डहरिया,शीतल यादव वाहन चालक नीलेश,रजत का विशेष योगदान रहाl

Post a Comment

Previous Post Next Post