नर्मदा पुल की रेलिंग पर चढ़े युवक को बचाया, थाना प्रभारी दीपक यादव की तत्परता से बची युवक की जान jaan Aajtak24 News |
मण्डलेश्वर - मण्डलेश्वर कसरावद नर्मदा पुल की रेलिंग पर चढ़कर रेलिंग पर एक युवक के रेलिंग पर चढ़कर उस पर चलने की सूचना राहगीरों के द्वारा थाना प्रभारी दीपक यादव को मिली थी जिस पर थाना प्रभारी श्री यादव ने पुलिस जवानों के साथ तत्काल नर्मदा पुल पर पहुँचे व नर्मदा पुल की रेलिंग से युवक को नीचे उतरने की समझाइश दी लेकिन युवक ने उतरने से मना कर दिया इस पर पुलिस आरक्षक अनुरागसिंह तोमर व आरक्षक अमित पाल ने युवक से बात चीत कर बहलाया व आरक्षक अनुरागसिंह तोमर ने युवक को पकड़कर रेलिंग से नीचे खिंचा और युवक को थाने पर लेकर आये वही युवक से बातचीत कर पूल की रेलिंग पर चढ़ने कारण पूछा व परिजनों कि जानकारी लेकर युवक के पिता को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की तत्परता से आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई गनीमत यह रही की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली और पुलिस जवान तुरंत नर्मदा नदी पुल पर पहुंच गए ओर युवक को बचा लिया नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी । थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि युवक का नाम विकास उर्फ विक्की पिता उमेश निहाल उम्र 28 वर्ष है जो कि ग्राम बड़ा थाना बारूड का रहने वाला है व वर्तमान में थाना कसरावद के ग्राम गोपालपुरा का रहना बता रहा हैं हमने युवक के पिता को घटना की सूचना दे दी है। हमने युवक से पूछताछ की है युवक का मानसिक संतुलन ठीक नही लग रहा है । युवक को उसके पिताउमेश उम्र 52 वर्ष के सुपुर्द कर दिया है। युवक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा सुबह बगैर बताए घर से कही चला गया था जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नही है । थाने से फोन के माध्यम से सूचना मिली थी जिसपर में थाने पर आया व बेटे को सकुशल साथ ले जा रहा हूं वही माता पिता कि आंखों में आंसू छलक गए व थाना प्रभारी व पुलिस जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मण्डलेश्वर कसरावद नर्मदा पुल से कई लोग कर चुके है आत्महत्या
मंडलेश्वर नर्मदा नदी के पुल से अभी तक कई लोगों ने पुल से चढ़कर आत्महत्या की है वही कई बार प्रशासन से स्थानीय लोगों ने पुल के दोनों और ऊंची जालियों की रेलिंग लगाने की मांग की है पर प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं होने सेआए दिन पुल से आत्महत्या करने वालो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यदि पुल के दोनों साइड बड़ी जालियों की रेलिंग लग जाए तो आत्महत्या के ग्राफ में कमी आ सकती है। गनीमत रही कि आज युवक को आत्महत्या करने से पहले पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव और पुलिस आरक्षक अनुरागसिंह तोमर ओर अमित पाल मौके पर तत्काल पहुंच गए और युवक को बचा लिया नहीं तो एक और बड़ी दुर्घटना जाती।