शास्कीय महाविद्यालय मैदान पर बास्केटबॉल का फ्रैंडली मैच आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

शास्कीय महाविद्यालय मैदान पर बास्केटबॉल का फ्रैंडली मैच आयोजित aayojit Aajtak24 News

शाजापुर - शास्कीय महाविद्यालय मैदान पर एक फ्रैंडली बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें शास्कीय महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुशवाह जी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ग्रुप के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष धीरेन्द्र भादोरिया, नवनीत दुबे, सचिव अभय भोसले, कोषाध्यक्ष विजय ठाकुर, मधुसुदन भीमावद, मोनी आर्य, खलील भाई, ग्रीश सोनी, योगेश भावसार, विनय चौधरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर बास्केटबॉल के कोच और समिति के सदस्य प्रवीण दीक्षित जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को संतोष कुशवाह जी की याद में एक श्रद्धांजलि स्वरूप बताया। आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों और उपस्थित दर्शकों में उत्साह का माहौल था। सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया और संतोष कुशवाह जी की याद में कुछ पल बिताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post