मुरैना में कुष्ठ उन्मूलन शिविर में एचआईवी, क्षय रोग और जल तेल उपचार पर शिक्षा दी गई Education on HIV, Tuberculosis and water oil treatment was given in leprosy eradication camp in Morena.

 

मुरैना में कुष्ठ उन्मूलन शिविर में एचआईवी, क्षय रोग और जल तेल उपचार पर शिक्षा दी गई Education on HIV, Tuberculosis and water oil treatment was given in leprosy eradication camp in Morena.


मुरैना - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय के निर्देशन में और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, मुरैना जिले के सिविल हॉस्पिटल जौरा में एक स्वरक्षा अभ्यास शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस सेमिल, बीपीएम महेन्द्र पाल सिंह, बीसीएम श्रीमती मधु सैमिल, आईसीटीसी परामर्शदाता श्री संदीप सेंगर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

शिविर का उद्देश्य कुष्ठ रोगियों को जल तेल उपचार के फायदे और कुष्ठ विकृति से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना था। डॉ. सैमिल ने कुष्ठ रोग के बारे में मिथकों को दूर करते हुए बताया कि यह एक सामान्य बीमारी है, जिसका समय पर इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है और लोगों को नियमित जांच करानी चाहिए।

शिविर में कुष्ठ रोगियों को जल तेल उपचार की विधि भी सिखाई गई और उन्हें एमडीटी दवाइयों के नियमित सेवन की सलाह दी गई। इसके साथ ही एचआईवी और क्षय रोग के बारे में भी जानकारी दी गई।

कुष्ठ रोगियों को इलाज के लिए आवश्यक सामग्री जैसे जल तेल उपचार किट, एमसीआर सैंडल और दवाइयाँ वितरित की गई। शिविर में उपस्थित लोगों को नियमित जांच और उपचार के लिए प्रेरित किया गया।

यह शिविर कुष्ठ रोग की पहचान, इलाज और रोकथाम के लिए समुदाय के बीच जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post