कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल का कुचेंगा में औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का लिया जायजा Collector Shri Deepak Aggarwal made surprise inspection in Kuchenga, took stock of Anganwadi and health center facilities.

कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल का कुचेंगा में औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का लिया जायजा Collector Shri Deepak Aggarwal made surprise inspection in Kuchenga, took stock of Anganwadi and health center facilities.

 गरियाबंद -  कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज विकासखंड मैनपुर के ग्राम कुचेंगा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पढ़ने, खेलने और खाने की सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बच्चों से नाम पूछकर उन्हें उत्साहवर्धन किया और केंद्र में प्रदान किए जा रहे पोषण आहार की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ता से कुपोषण स्तर की जानकारी प्राप्त कर, नियमित पौष्टिक आहार वितरण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और स्वास्थ्य पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रभारी को सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों का इलाज करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम मैनपुर श्री पंकज डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post