विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राज्योत्सव में बिहान के स्टॉल का किया अवलोकन, महिला स्वसहायता समूहों की सराहना Assembly Speaker Dr. Raman Singh inspected Bihaan's stall in Rajyotsav, praised women self-help groups

 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राज्योत्सव में बिहान के स्टॉल का किया अवलोकन, महिला स्वसहायता समूहों की सराहना Assembly Speaker Dr. Raman Singh inspected Bihaan's stall in Rajyotsav, praised women self-help groups


राजनांदगांव  -  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

राज्योत्सव के दौरान महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें मसाले, हल्दी, धनिया, मिर्च, मिठाईयां, नमकीन, जूट और कपड़े के बैग, टॉयलेट प्रोडक्ट्स, अगरबत्तियां, आचार, पापड़-बड़ी, बिजौड़ी, करी लड्डू, देसी घी, रेडीमेड साड़ी और श्रृंगार सामग्री सहित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया। इस दौरान आम नागरिकों ने समूह द्वारा निर्मित सामग्री और उत्पादों की जमकर सराहना की।

महिला स्वसहायता समूहों द्वारा ‘गढ़ कलेवा’ के स्टॉल पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की भी भारी मांग रही, जहां दोपहर से रात तक लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते रहे। इसके साथ ही, कार्यक्रम में लखपति दीदी पहल का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें लगभग 28,110 लखपति दीदीयों में से 16,000 ने लखपति बनने की जानकारी दी और इस पहल को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह का मार्गदर्शन रहा। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post