कलक्ट्रेट कार्यालय में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ prarambha Aajtak24 News


कलक्ट्रेट कार्यालय में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ prarambha Aajtak24 News 

दमोह - कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु काउंटर लगाया गया है, जिसमें रोजाना कार्यदिवसों के कार्यालयीन समय में वृद्धजन केवल आधार कार्ड लाकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आज 25 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने आये रिटायर्ड सीईओ जनपद पंचायत बटियागढ़ बी.डी. अठ्या ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत कलेक्ट्रेट में बड़ी आसानी से आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने बताया आज एक घंटे मे ही मेरा आयुष्मान कार्ड बन गया है। इसके लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को आभार व्यक्त कर रहे हैं। मनोहर पाठक ने बताया कलेक्ट्रेट में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आया था, यहां पर 10 मिनट के अंदर पूरी कार्यवाही कर ली गई और कहा गया कि कुछ समय बैठिए, कुछ समय में आपका प्रिंट उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा इस उम्र के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं। उन्होंने वृद्धजनों से आग्रह करते हुए कहा जो लोग 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं वह जरूर यहां पर आए, कलेक्ट्रेट में आवेदन देकर आदे घंटे के अंदर प्रिंट के द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी हो जाएगा, इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड लेकर आना है। भगवान दास गर्ग ने कहा आयुष्मान कार्ड कलेक्ट्रेट से बना रहे हैं, बहुत ही सहूलियत से मेरा आयुष्मान कार्ड भी बन गया है। इसके लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा यहां पर आसानी से कार्ड बन जाते हैं, कहीं पर भटकना नहीं पड़ता है और तुरंत ही कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं। उन्होंने अन्य बुजुर्गों से आग्रह करते हुए कहा की यहां आकर अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post