बस्तर ओलम्पिक 2024: कमिश्नर और कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, बकावंड ब्लॉक में आयोजित की खेल स्पर्धाएं Concession given to disabled people and notified classes in passenger buses, strict action against vehicles driven against rules

बस्तर ओलम्पिक 2024: कमिश्नर और कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, बकावंड ब्लॉक में आयोजित की खेल स्पर्धाएं Concession given to disabled people and notified classes in passenger buses, strict action against vehicles driven against rules


 जगदलपुर  – बस्तर ओलम्पिक 2024 के अंतर्गत बकावंड ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह और कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को हाईस्कूल मैदान में पहुंचकर आयोजन की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेलों में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कमिश्नर और कलेक्टर ने खुद भी बस्तर ओलम्पिक में भाग लिया और बॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने बालिका वर्ग के कब्बड्डी, 200 मीटर दौड़ और खो-खो स्पर्धाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही बालक सीनियर वर्ग के व्हालीबॉल मैच का अवलोकन भी किया और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

कमिश्नर और कलेक्टर ने खेलों के दौरान विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों को गुणवत्ता से भरपूर नाश्ता और भोजन उपलब्ध हो। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए जरूरी सुविधाएं पूरी की जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे, तहसीलदार श्री नीतिश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री मण्डावी, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post