विदिशा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच जारी, अधिनियम 2006 के तहत होगी कार्रवाई Quality check of food items continues in Vidisha, action will be taken under Act 2006

विदिशा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच जारी, अधिनियम 2006 के तहत होगी कार्रवाई Quality check of food items continues in Vidisha, action will be taken under Act 2006

 विदिशा - कलेक्टर के निर्देश पर जिले में संचालित खाद्य दुकानों से विक्रय किए जा रहे खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इस क्रम में आज गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती एडलिन ई. पन्ना ने शमशाबाद तहसील के महानीम चौराहा पर स्थित विभिन्न खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामदेव ट्रेडर्स से गुलाब जामुन (पैक), कुकिंग मीडियम, खाद्य तेल, और देवांश किराना स्टोर से सोनपापड़ी, शक्कर, पापड़ के सैंपल एकत्रित किए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पन्ना ने बताया कि इन सैंपलों की जांच की जाएगी, और यदि वे मानकों पर खरे नहीं उतरे तो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post