मण्डलेश्वर में दो वर्ष के सफल कार्यकाल का जश्न, कलमकारों और स्वच्छता मित्रों का हुआ सम्मान samman Aajtak24 News |
मण्डलेश्वर - नगर परिषद् कार्यालय प्रागंण मे सजे भव्य पाण्डाल मे अतिथी के रूप मे परिषद् के सफाई मित्र श्रीमती मीराबाई गौहर, श्रीमती चन्द्रकला बाई गौहर, श्री सुदेश गौहर, श्री लखन गौहर, श्री मनोहर गौहर प्रभारी सफाई दरोगा ने जब माँ नर्मदा का पूजन, दिप प्रज्वलन किया तो पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। समारोह मे गणमान्य नागरिकों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर्स, पत्रकार, व्यापारी, उपाध्यक्ष,पार्षद, सफाई मित्रो की उपस्थिति मे अध्यक्ष विश्वदीप संतोष मोयदे ने जनता के समक्ष अपने 2 वर्षो की उपलब्धियां गिनाते हुये सबसे पहले सभी अधिकारी/कर्मचारियों और पार्षदो का आभार किया जिन्होने उन्हे सफलता की सीढियां चढने मे सहयोग दिया। मोयदे ने कहा की मेरा उदे्श्य नगर को सफाई और विकास के क्षैत्र मे सर्वोच्च स्थान दिलाना है। वर्तमान मे सी.सी.रोड के अलावा नर्मदा घाट का निर्माण, एक सर्वसुविधा युक्त आधुनिक शौचालय (सुलभ काम्प्लेक्स) जनता को समर्पित किया जा चूका है। जबकि दुसरे का कार्य प्रगति पर है, परिषद् कार्यालय की प्रथम मंजिल का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चूका है। नगर को सुंदर बनाने के लिये परिषद् कार्यालय से बड़वाह रोड तक पेवर्स लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। भविष्य मे नगर को पेयजल सुचारू रूप से मिले इस हेतु नर्मदा घाट पर इन्टेकवेल से नर्मदा के बीच तक एक चैनल बनाई जायेगी। जिससे कम जलस्तर होने पर भी नगर को पेयजल आपूर्ति होती रहेगी। कचरा प्रबंधन के लिये भी ट्रिचिंग ग्राउण्ड पर कचरे के निपटान के लिये 2 मशीने लग चूकी है। वहा कचरे का निपटान किया जा रहा है। नगर मे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनो की संख्या 6 हो चूकी है। जिससे नगर की सुन्दरता बढी है। नगर परिषद् एक नया फायर वाहन खरीदेगी। नगर के पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण किया गया है। समारोह सीएमओं शिवजी आर्य, पार्षद साबीर पठान, पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मदत्त चैहान एवं दुर्गेश राजदीप ने भी संबोधित किया। समारोह मे नगर के सभी पत्रकारो, सोशल मिडिया कर्मीयों, निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्वच्छता मित्रो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे व पार्षदो का मूल्याकंन कर उनके कार्यकाल की सराहना की इस दौरान व्यापारी संघ के संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल , सन्तोष मोयदे , पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मदत्त चौहान , व्यापारी एव पत्रकार संघ अध्यक्ष भरत राठौड़ , समाज सेवी रत्नदीप मोयदे , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाडगे , पार्षद प्रतिनिधि संदीप हिरवे सगीत सभी पत्रकार जनप्रतिनिधि नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विद्यालय बेगमपेट आंध्रप्रदेश से पधारे सुनील शर्मा द्वारा किया गया आभार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाड़गे ने माना।