अग्निवीर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण आयोजित, 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में होगी परीक्षा Training organized for Agniveer Recruitment Physical Efficiency Test, examination will be held in Raigarh from 04 to 12 December.

 

अग्निवीर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण आयोजित, 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में होगी परीक्षा Training organized for Agniveer Recruitment Physical Efficiency Test, examination will be held in Raigarh from 04 to 12 December.


जगदलपुर - भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में किया जाएगा। इस परीक्षा में बस्तर जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जो अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं और 8वीं पास) के पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जगदलपुर द्वारा 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण लाल बाग मैदान में प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक प्रदान किया जा रहा है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जगदलपुर में कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भी जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post