युवा स्वयं को नशे में नष्ट न करें, उन पर देश का भार: प्राचार्य प्रो. मंजु शर्मा The youth should not destroy themselves in drugs, the burden of the country is on them: Principal Prof. Manju Sharma

 

युवा स्वयं को नशे में नष्ट न करें, उन पर देश का भार: प्राचार्य प्रो. मंजु शर्मा The youth should not destroy themselves in drugs, the burden of the country is on them: Principal Prof. Manju Sharma


चूरू -  राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू की धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध समिति तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति विषय पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मंजु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की नशा मुक्ति के संदर्भ में अभिनव पहल के रूप में इस प्रकार की कार्यशालाएँ अवसाद और नशे से मुक्त करने में उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से बचने और अपने बहुमूल्य जीवन को बर्बाद नहीं करने की सलाह दी।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.एल. मेहरा ने बताया कि सरकार नशा मुक्ति के संदर्भ में गंभीर प्रयास कर रही है ताकि युवा पीढ़ी अपने सकारात्मक प्रयासों से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सके।

मुख्य वक्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य डॉ. अजिताभ सोनी ने नशे की परिभाषा, उसके प्रकार और दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा एक दुष्चक्र का निर्माण करता है, जिसमें व्यक्ति फंसता चला जाता है। विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से उन्होंने नशे से बचने के उपायों पर चर्चा की और बताया कि मजबूत संकल्प, पारिवारिक सहयोग और उचित चिकित्सा से इस समस्या से बाहर निकला जा सकता है।

प्रो. हेमन्त मंगल ने अनुशासित जीवनचर्या और अभिरूचियों के माध्यम से नशे से बचने की सलाह दी। प्रो. अरविन्द शर्मा ने खेल, कला और अन्य गतिविधियों के माध्यम से युवा शक्ति को जोड़ने की सलाह दी, जिससे नशे के जाल में फंसने से बचा जा सके।

इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. रिजुल पूनियां, डॉ. अजय तंवर, डॉ. सुखवीर पूनियां, डॉ. आदित्य शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post