श्री देवनानी पहुँचे एस.एम.एस अस्पताल, दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जाने हाल Shri Devnani reached SMS Hospital, inquired about the condition of the people injured in the accident.

श्री देवनानी पहुँचे एस.एम.एस अस्पताल, दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जाने हाल Shri Devnani reached SMS Hospital, inquired about the condition of the people injured in the accident.


 अजमेर -  राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को एस.एम.एस अस्पताल के बांगड और ट्रोमा सेंटर में पहुँचकर घायल लोगों के स्वास्थ्य और चिकित्सीय उपचार की जानकारी ली।

अजमेर के 40 लोगों का एक दल आध्यात्मिक यात्रा के लिए बस से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। कोटपूतली के समीप एक ट्रोले ने उनकी बस को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई। श्री देवनानी को जानकारी मिली कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो यात्रियों की हालत गंभीर है, और 35 यात्री घायल हुए हैं। सभी यात्री अजमेर के निवासी हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री देवनानी तुरंत एस.एम.एस अस्पताल पहुँचे। उन्होंने वहाँ ईलाज ले रहे सभी घायलों के पास जाकर उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली और उपचार कर रहे चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने घायल लोगों और उनके परिजनों को हिम्मत दी और गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती गंभीर रूप से घायल दो लोगों के पास जाकर अस्पताल प्रशासन को उनकी पूरी देखभाल और चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post