ग्राम सीतानगरम में घरेलू नल कनेक्शन से पानी की समस्या का हुआ समाधान Water problem solved through domestic tap connection in village Sitanagaram

ग्राम सीतानगरम में घरेलू नल कनेक्शन से पानी की समस्या का हुआ समाधान Water problem solved through domestic tap connection in village Sitanagaram



बीजापुर  – ग्राम सीतानगरम, जो कि विकासखण्ड भोपालपटनम के चन्दूर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, अब जल जीवन मिशन योजना के तहत शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त कर रहा है। यह ग्राम मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां कुल 22 परिवार निवास करते हैं।

समस्याएँ और समाधान

पूर्व में, ग्राम सीतानगरम में 6 हैण्डपंपों की स्थापना की गई थी, लेकिन ये घरों से अधिक दूरी पर स्थित होने के कारण ग्रामवासियों को पानी लाने के लिए लंबी कतारों का सामना करना पड़ता था। गर्मी और बारिश के समय में पानी लाना और भी कठिन होता था।

जल जीवन मिशन योजना के तहत, अब प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्राप्त हुआ है, जिससे सभी घरों में जल आपूर्ति हो रही है। इस योजना के अंतर्गत 22 नल कनेक्शन स्थापित किए गए हैं।

ग्रामवासियों की खुशी

सरपंच श्री अशोक मडे ने कहा, "अब हर-घर नल लग जाने के बाद स्वच्छ जल प्राप्त हो रहा है, जिससे समय की बचत हो रही है और हम इसे अन्य कार्यों में लगा पा रहे हैं।" ग्रामवासी वासम बंजारे ने बताया कि नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होने पर सभी ग्रामवासी अत्यधिक प्रसन्न हैं।

ग्राम सभा का आयोजन 17 जनवरी 2023 को किया गया था, जिसमें जल प्रमाणीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री दौलत राम बंजारे और जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू ने भी भाग लिया।

सरपंच, सचिव और ग्रामवासियों ने छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया, जिसके माध्यम से उनकी जल समस्या का समाधान हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post