![]() |
महासमुंद में प्राकृतिक आपदाओं से मृतकों के परिवारों को मिले 32 लाख रुपए Families of those killed due to natural disasters in Mahasamund received Rs 32 lakh |
महासमुंद - कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के मामले में 08 मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
इसमें पानी में डूबने से हुई मृतकों की सहायता में विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम भलेसर की श्रीमती नीरा ध्रुव, ग्राम अमावश के श्री प्रियांश जांगड़े, और पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम राजपुर के श्री सुरेन्द्र बरिहा तथा ग्राम पण्डरीपानी की श्रीमती अनिता भोई और ग्राम छोटेलोरम के श्री राजकुमार खड़िया शामिल हैं।
इसी प्रकार, सांप के काटने से मृतकों में पिथौरा विकासखण्ड की कु. नबिका उर्फ और सरायपाली विकासखण्ड की कु. प्रभाषिनी निराला, और गाज गिरने से मृतक श्री चन्द्रमणी कोड़ाकू के निकटतम वारिसों को भी चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
Tags
mahasamund