कबीरधाम में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्रों को ठगी से बचने के उपाय बताए गए! Under Cyber ​​Public Awareness Fortnight in Kabirdham, students were told ways to avoid fraud!

कबीरधाम में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्रों को ठगी से बचने के उपाय बताए गए! Under Cyber ​​Public Awareness Fortnight in Kabirdham, students were told ways to avoid fraud!



 कबीरधाम – शासकीय महाविद्यालय पिपरिया एवं हाई स्कूल मरका में "साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराधों और साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना था।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया, जैसे कि लोन देने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन नौकरी की पेशकश, फर्जी लॉटरी, और सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी करने के तरीके। उपस्थित सभी को सतर्कता पूर्वक कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करने की सलाह दी गई।

इसके साथ ही, ठगी की किसी भी घटना की जानकारी देने के लिए 1930 साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में साइबर अपराध से संबंधित पाम्पलेट का वितरण भी किया गया।

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों में इसी प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ चल रही हैं, जिससे आम जनता को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post