मुंगेली में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखियों का प्रशिक्षण, संतुलित आहार का महत्व समझाया गया Training of Nutrition Sakhis under Chirag Project in Mungeli, importance of balanced diet explained

मुंगेली में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखियों का प्रशिक्षण, संतुलित आहार का महत्व समझाया गया Training of Nutrition Sakhis under Chirag Project in Mungeli, importance of balanced diet explained

 मुंगेली  -  चिराग परियोजना के अंतर्गत उप संचालक कृषि कार्यालय में पोषण सखियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री एम. आर. तिग्गा ने पोषण सखियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

मास्टर ट्रेनर पी.सी.आई. श्री योगेश्वर साहू और महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुश्री वर्षा सिंह ने पोषण सखियों को चिराग परियोजना का परिचय दिया और सुपोषित एवं संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह परियोजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखंडों में ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि और पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही है। इस कार्यक्रम में 40 महिलाओं को "पोषण सखी" के रूप में चयनित किया गया है, जिन्हें तकनीकी सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री एस.एस. पैकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.पी. कोशले, चिराग परियोजना की जिला तकनीकी सहायक सुश्री श्वेता ताम्रकार, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post