राजनांदगांव: दुर्गा उत्सव और दशहरा आयोजन के लिए समितियों की बैठक, बेहतर व्यवस्था का लिया संकल्प Rajnandgaon: Meeting of committees for organizing Durga Utsav and Dussehra, resolution taken for better arrangements

राजनांदगांव: दुर्गा उत्सव और दशहरा आयोजन के लिए समितियों की बैठक, बेहतर व्यवस्था का लिया संकल्प Rajnandgaon: Meeting of committees for organizing Durga Utsav and Dussehra, resolution taken for better arrangements



 राजनांदगांव -  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा आयोजन के संबंध में दुर्गा उत्सव और दशहरा उत्सव समितियों की बैठक आयोजित की। कलेक्टर ने दशहरा समितियों को संस्कारधानी के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक व्यवस्था, पार्किंग, बेरिकेटिंग, एम्बुलेंस, और फायर ब्रिगेड की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए कलेक्टर ने मोहारा विसर्जन कुंड की सफाई, क्रेन, गोताखोर और प्रकाश व्यवस्था की तैयारी का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने दशहरा कार्यक्रम पास पर गेट नंबर स्पष्ट करने और पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने पर जोर दिया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, और उत्सव समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post