सुकमा में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से जारी।To promote health services in Kama, the process of making Ayushman card is going on at a fast pace. |
सुकमा - जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को गति दी है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार, विभिन्न राशन वितरण केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
विकासखंड स्तर पर भी यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जहां मंगलवार को विकासखंड सुकमा में 34, छिंदगढ़ में 177 और कोंटा में 46 कुल 257 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल कश्यप ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड में नाम होना आवश्यक है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नजदीकी राशन दुकान केंद्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा कर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं।
Tags
sukma