सक्ती - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एनसीओआरडी (राष्ट्रीय समन्वय एवं पुनर्वास दिशा) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में नशे से ग्रसित लोगों के लिए जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रमों पर जोर दिया गया।
कलेक्टर तोपनो ने नशे की समस्या के प्रति गंभीरता जताते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने मादक द्रव्य पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग को मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना कर ली गई है। यह केंद्र वर्तमान में बाजार चौक टुंडरी में संचालित हो रहा है, जहां नशे के आदि लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर तोपनो ने एनसीओआरडी समिति के सभी सदस्य विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्ति के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएं। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने नशा मुक्ति की दिशा में अपने विचार साझा किए और कार्रवाई की योजना बनाई।