![]() |
कलेक्टोरेट में टीडीएस जागरूकता कार्यशाला, आयकर अधिकारियों ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी TDS awareness workshop in Collectorate, Income Tax officials shared important information |
रायगढ़ - जिला कोषालय के तत्वाधान में कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में टीडीएस जागरूकता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। आयकर अधिकारियों ने आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को टीडीएस और टीसीएस के नियमों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में बिलासपुर संभाग के आयकर अधिकारी श्री अंजनी कुमार सिंह, आयकर निरीक्षक श्री जयप्रकाश, और तकनीकी सहायक प्रांजल मित्तल ने अपनी जानकारी साझा की। जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा, श्रीमती खलखो और सभी आहरण संवितरण अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Tags
raigad