|
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत बिलासपुर में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर Road repair work in progress in Bilaspur under the instructions of the Chief Minister and Deputy Chief Minister. |
बिलासपुर - बरसात के खत्म होते ही बिलासपुर जिले में सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सड़कों के मरम्मत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री श्री अरूण साव ने हाल ही में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में सड़क मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।
इन्हीं निर्देशों के अनुरूप, आज शहर के नेहरू चौक से पेण्ड्रीडीह तक बीटी पैच वर्क का कार्य प्रारंभ किया गया। अधिकारियों का कहना है कि जिले की अन्य सभी सड़कों की भी मरम्मत जल्द की जाएगी। बारिश के कारण सड़कों में हुए गड्ढों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नवंबर माह तक सभी सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली जाए, ताकि नागरिकों को सड़कों पर सुगम और सुरक्षित आवागमन का अनुभव हो सके। सड़क मरम्मत कार्य के पूरा होने से शहरवासियों को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।