गरियाबंद में कौशल पखवाड़ा अभियान, युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास का मौका Skill Fortnight campaign in Gariaband, opportunity for self-employment and skill development to youth

गरियाबंद में कौशल पखवाड़ा अभियान, युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास का मौका Skill Fortnight campaign in Gariaband, opportunity for self-employment and skill development to youth


गरियाबंद  - राज्य और केंद्र सरकार की कौशल विकास योजनाओं के तहत गरियाबंद जिले में 30 अक्टूबर तक 'कौशल पखवाड़ा' का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण श्रीमती सृष्टि मिश्रा के अनुसार, जिले के हर ब्लॉक में मोबलाईजेशन और काउंसिलिंग कैम्प लगाए जाएंगे। ये कैम्प युवाओं को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, और नल जल मित्र कार्यक्रम के तहत काउंसिलिंग और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

युवाओं को उनकी रुचि और कौशल के आधार पर स्थानीय एवं राज्य स्तर पर उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए युवाओं को कौशल विकास योजना के पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post