ऑपरेशन विश्वास के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 532 पेटी अवैध शराब पकड़ी Under Operation Vishwas, Balodabazar-Bhatapara police caught 532 boxes of illegal liquor. |
बलौदाबाजार - भाटापारा, 14 अक्टूबर 2024 / बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान 532 पेटी शराब जब्त की, जिसमें 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मसाला शराब शामिल हैं। बरामद शराब की कुल मात्रा 4788 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 34,30,000 रुपये आंका गया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
जिले में अवैध शराब की बिक्री और वितरण को रोकने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन विश्वास" के तहत पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि ग्राम केसदा में एक फार्महाउस में भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब डंप की गई है। पुलिस को जानकारी मिली कि इस शराब को दशहरा पर्व के बाद आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक हरिप सोना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी करते हुए ग्राम केसदा के फार्महाउस में छापा मारा।
फार्महाउस में मिली 532 पेटी शराब
फार्महाउस की तलाशी के दौरान, पहले कमरे में पुलिस को 80 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मसाला शराब मिली। दूसरे कमरे की तलाशी में 424 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब पाई गई। इस प्रकार, कुल 532 पेटी अवैध शराब जब्त की गई, जो मध्य प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए बनी थी और पैकेजिंग पर "FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY" लिखा हुआ था।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
- सूरज यदू (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम केसदा, थाना हथबंद
- लक्ष्मीनाथ यदू (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम केसदा, थाना हथबंद
- बरातू यादव (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम केसदा, थाना हथबंद
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध शराब के नेटवर्क और इसके सप्लाई चैन का पता लगाया जा सके। थाना हथबंद में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 193/2024 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता और टीम का योगदान
इस कार्रवाई में एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व में निरीक्षक के.सी.दास और उनकी टीम के सदस्यों ने कुशलता से योजना बनाकर फार्महाउस में दबिश दी। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक हरिप सोना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर लगाम लगाने के लिए अपनी सतर्कता जारी रखने की बात कही है, जिससे भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।