कलेक्टर के निर्देश पर बयानार में सिरहा गुनिया सम्मेलन आयोजित Sirha Guniya conference organized in Bayanar on the instructions of the Collector

कलेक्टर के निर्देश पर बयानार में सिरहा गुनिया सम्मेलन आयोजित Sirha Guniya conference organized in Bayanar on the instructions of the Collector

कोंडागांव -  ग्राम पंचायत बयानार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बयानार के तत्वावधान में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से सिरहा गुनिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में गर्भवती माताओं एवं शिशुओं की देखभाल और प्रसव के समय में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में लाने की प्रेरणा दी गई। ग्रामीणों और सिरहा गुनिया को गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।

कोंडागांव के बी.एम.ओ. डॉक्टर हरेंद्र बघेल एवं तहसीलदार मनोज रावटे ने भी सिरहा गुनिया को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को उनके घर पर उपचार करने के बजाय तुरंत अस्पताल भेजा जाए। इसके अलावा, अन्य मरीजों को भी समय पर अस्पताल लाने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में मितानिन दीदियों ने नाटक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई। सभी सिरहा, गुनिया और पुजारियों को नारियल एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. पवन गौतम, श्रीमती सुनीता सरकार, श्री नीरज सोरी, जयसिंह नेताम, पिलाराम पांडे, सुरबाला विश्वास, ओ. पी. नेताम, महेंद्र पोयाम, बलिहार कोलियारा एवं सभी कर्मचारी, एम.टी. और मितानिन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post