![]() |
जाति प्रमाण पत्र: शिक्षा और आरक्षण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज, 7711 विद्यार्थियों को मिला लाभ Caste certificate: Important document for education and reservation, 7711 students got benefit |
गौरेला पेंड्रा मरवाही - जिले में कक्षा 6 से 12 तक के 7711 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इस कार्य की दिशा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार प्राथमिकता दी जा रही है।
जारी किए गए प्रमाण पत्रों का विवरण:
- कुल 12414 विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य, जिनमें से 7711 प्रमाण पत्र जारी किए गए।
- अनुसूचित जनजाति: 4801
- अनुसूचित जाति: 720
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 2190
विकासखंडवार आंकड़े:
- गौरेला: 5711 के लक्ष्य के विरुद्ध 3976
- पेण्ड्रा: 3761 के लक्ष्य के विरुद्ध 2453
- मरवाही: 2942 के लक्ष्य के विरुद्ध 1282
शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले स्कूल:
- गौरेला विकासखंड: 54 स्कूलों में 1006 बच्चे
- पेण्ड्रा विकासखंड: 20 स्कूलों में 680 बच्चे
- मरवाही विकासखंड: 5 स्कूलों में 139 बच्चे
जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में सभी शैक्षणिक संस्थानों में यह प्रक्रिया संचालित की जा रही है। जाति प्रमाण पत्र शिक्षा, आरक्षण और अन्य अवसरों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।