ऊंची पकड़ और तगड़ी सेटिंग से फिर इंदौर लौटे बिजली कंपनी के 'साहब' sahab Aajtak24 News


इंदौर की मलाईदार कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह

इंदौर - 25 वर्ष से अधिक इंदौर में पदस्थ रहने के बाद समीपस्थ जिले में हकाले गए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 'साहब' ऊंची पकड़ और तगड़ी सेटिंग के चलते फिर इंदौर लौटने में कामयाब हो गए हैं। साहब को इंदौर की मलाईदार कुर्सी का मोह सपने में भी सता रहा था। इसी के चलते हुए तरह-तरह की जुगत लगाते रहे और अंततः कामयाब हो ही गए। सूत्र बताते हैं कि 'साहब' ने इंदौर लौटने के लिए भोपाल के एक आला अधिकारी को सेट किया है। उक्त आला अधिकारी ने इंदौर स्थित बिजली कंपनी उच्च अधिकारी को फोन किया। जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ये साहब अपनी सर्विस में 90 फीसदी समय इंदौर में ही पदस्थ रहे। साहब ने इंदौर से ही हर प्रमोशन लिया। 'साहब' यहीं से लाइनमैन से इंजीनियर, फिर डीई और इसके बाद भी उच्च पद पर इसी इंदौर में आसिन हुए। कभी दूसरे जिले में जाना भी पड़ा तो महीने दो महीने का टूर किया। फिर उच्च अधिकारियों से सेटअप कर इंदौर लौट आए। वर्तमान में भी साहब इंदौर लौटने के तरह-तरह के जतन करते रहे। सूत्र बताते हैं कि साहब इंदौर लौटने के लिए सांवेर रोड की एक कॉलोनी में प्लॉट दिलवाने की भी डील कर चुके हैं। इसके बाद साहब ने फिर इंदौर लौटने की जुगत लगाई और अंततः सफल भी हो गए। 



Post a Comment

Previous Post Next Post