पानी की समस्या से छुटकारा: बड़ामलहरा में जल जीवन मिशन का असर Relief from water problem: Impact of Jal Jeevan Mission in Badamalhara

 

पानी की समस्या से छुटकारा: बड़ामलहरा में जल जीवन मिशन का असर Relief from water problem: Impact of Jal Jeevan Mission in Badamalhara

छतरपुर - घर-घर नल से जल पहुंचने के बाद बड़ामलहरा क्षेत्र की महिलाओं के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है। रामाधार शर्मा, एक स्थानीय हितग्राही, ने बताया कि पहले पानी की समस्या के कारण विवाह में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब बानसुजारा बड़ामलहरा समूह जल प्रदाय योजना के तहत 120 ग्रामों के 27,158 परिवारों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल मिल रहा है।

इस योजना के अंतर्गत, ग्राम घुरावली में प्रतिदिन 107 घरों को नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। रामाधार ने कहा, "पहले हमें सुदूर निचले क्षेत्र के कुएं से पानी भरकर लाना पड़ता था, जिससे न केवल मेहनत लगती थी बल्कि शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में भी समस्या होती थी। अब जल प्रदाय योजना के कारण हमें नियमित पानी मिल रहा है।"

ग्राम रायपुरा कला के लोग, जो ऊंची पहाड़ी पर बसे हैं, भी इसी समस्या से जूझते थे। महिलाएं कुएं से पानी लाने में काफी मेहनत करती थीं, लेकिन अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचने लगा है, जिससे उनकी जिंदगी आसान हो गई है।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से न केवल गरीब बस्तियों तक पानी पहुंचा है, बल्कि महिलाओं ने भी इस सुविधा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। अब उनकी दिनचर्या में पहले से ज्यादा आराम है और उन्हें पानी की तलाश में लंबा सफर तय नहीं करना पड़ता।

Post a Comment

Previous Post Next Post